रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें रजनीकांत और एमी जैक्सन का काफी चटकीला लुक सामने आया हैं, रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि आज शाम को इस फिल्म का म्यूजिक दुबई में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म का ये पोस्टर काफी एट्रेक्टिव है. इसमें रजनीकांत को एकदम जुदा अंदाज सामने आया है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार पहली बार साथ नजर आने वाले हैं ऐसे में दोनों को फैंस को फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. इस नए पोस्ट में रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार तीनों नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार का फिल्म में विलेन रोल इस पोस्टर में साफ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस पोस्ट से पहले फिल्म के और भी कई पोस्ट रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही बताते चलें कि इस फिल्म का म्यूजिक आज शाम को दुबई बुर्ज पार्क में लॉन्च किया जाएगा. जिसके लिए फिल्म की टीम वहां पहुंच गई हैं.
When you call, please mention that you found that details at globizindia.com
Location : Mumbai, Maharastra, India
Product Condition : Used Product Category : Entertainment
Contact Information |
||
Posted By |
Globiz News | |
Contact No. |
9990566603 | |
Email |
Not Shown | |
Website (if) |
globizinfotech.com | |
Add Approved |
Yes | |
Posted on |
31 October, 2017 at 11:05 pm | |
Share This Add |